दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण बढ़ सकता है खतरा…

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक सुबह दिल्ली-एनसीआर में पीएम-10 का स्तर 332 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा जो इस मौसम में अब तक का अधिकतम है. भारत में पीएम-10 का स्तर जब 100 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से कम रहता है तो उसे सुरक्षित माना जाता है.

दिल्ली की हवा की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. मंगलवार की सुबह वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडैक्स) 332 तक चला गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो आंखों में जलन होने लगी है. अनुमान है कि दिल्ली की हवा अभी और खराब स्थिति में पहुंच सकती है

वायु गुणवत्ता शून्य से 50 के बीच ‘अच्छी’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 तक ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ मानी जाती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com