दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल? जानिए क्या कहा सीएम केजरीवाल ने

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्कूल खुलने की आदर्श स्थिति है कि सभी टीका लग जाएं। मगर देश के दूसरे कई राज्यों के अंदर स्कूल खुल रहे है। उनके अनुभवों को देखेंगे उसके बाद स्कूल खोलने का भी फैसला ले सकते है। केजरीवाल शुक्रवार को तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडेय के के विधायक कार्यालय को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने के बाद उद्घाटन करने पहुंचे थे।

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने आईएसओ-9001 प्रमाण पत्र पाने वाला यह देश का पहला विधायक कार्यालय है। उन्होंने कहा कि दिलीप पांडेय को आईएसओ का प्रमाण पत्र तो मिल गया है, मगर अब इन्हें जनता से सर्टिफिकेट लेना बाकी है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्थाएं बेहद शानदार है। कार्यालय में आने वाली विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुनने के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। यह एक मानक के रूप में है। यह सफल रहा तो सभी विधायकों को ऐसे कार्यालय खोलने के लिए कहा जाएगा।

इस मौके पर दिलीप पांडेय ने कहा कि ने कहा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आपसे प्रेरित सेवा भाव की राजनीति का एक नवीन आयाम है यह आईएसओ 9001: का प्रमाणपत्र। जैसा कि आपने कहा, सबसे बड़ा सर्टिफ़िकेट तो जनता देती है, हम हमेशा आपके दिशा-निर्देशन में इस एकमेव जनता प्रदत्त प्रमाणपत्र के लिए काम करते रहेंगे।

वैक्सीन की कमी पर केंद्र को सोचना चाहिए

अरविंद केजरीवाल ने स्कूल खोलने के सवाल पर कहा कि इस माहौल में सभी को टीकाकरण के बाद ही स्कूल खोलना चाहिए। अभिभावक अभी भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हैं। मगर चिंता की बात यह है कि हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है। केंद्र सरकार को इसके बारे में सोचना पड़ेगा कि वैक्सीन की उपलब्धता को कैसे बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल की बात जहां तक है हम दूसरे राज्यों में खुल रहे स्कूलों की स्थिति पर नजर बनाएं हुए है। वहां के अनुभवों के आधार पर भी फैसला लेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com