दिल्लीः लालकिले के अंदर से मिला कारतूसों और हैंडग्रेनेड का जखीरा, मचा हड़कंप
February 6, 2017
राजधानी स्थित लालकिले के अंदर से भारी संख्या में कारतूस, हैंडग्रेनेड और राफल्स मिलने से वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को खाली कराया और एनएसजी की टीम बुलाई गई।
शुरुआती जांच में पुलिस यह मान रही है कि पुराने समय में आर्मी किले के अंदर ही रहती थी और हो सकता है कि कारतूस और विस्फोटक तब ही के हों।