दर्दनाक हादसा :छिंदवाड़ा में केरोसिन वितरण के दौरान हादसा, 20 जिंदा जले

Fire-at-Chhindwara

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सरकारी समिति केंद्र में आग लगने से 20 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसा केरोसिन में आग लगने की वजह से हुआ. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानकारी के अनुसार, हर्रई तहसील में बारगी स्थित सरकारी समिति केंद्र पर शुक्रवार को राशन और केरोसिन वितरण किया जा रहा था. राशन लेने के लिए सैकड़ों ग्रामीण कतार में भवन के सामने मौजूद थे, जबकि केंद्र के अंदर करीब तीन दर्जन लोग मौजूद थे.

बताया जा रहा है कि केंद्र में वितरण के लिए रखे केरोसिन के भंडारण में अचानक आग लग गई. कुछ ही पल में आग ने पूरे केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया. इस वजह से अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.

आग पर काबू पाने के लिए आसपास के चार कस्बों से दमकलों को बुलाया गया. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अभी आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि देने का ऐलान किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com