बैंकॉक. थाईलैंड में बाढ़ की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई। मिनिस्ट्री ने कहा कि बाढ़ की वजह से साउथ थाईलैंड में हजारों गांव डूब गए और 700,000 लोग प्रभावित हुए हैं। लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। रोड, रेल ट्रांसपोर्ट और फ्लाइट्स पर बुरा असर…
– थाई मिनिस्ट्री ने कहा कि साउथ थाईलैंड के कुछ इलाकों में छतों तक पानी पहुंच गया है।
– “रोड, रेल ट्रांसपोर्ट सर्विस और फ्लाइट्स पर बुरा असर पड़ा है। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है।”
– नाखोन सी थाम्माराट इलाके में बाढ़ की वजह से एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा। शुक्रवार को यहां 162 मिलीमीटर बारिश हुई।
– थाईलैंड के मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका बरकरार रहेगी।
– नाखोन सी थाम्माराट इलाके में बाढ़ की वजह से एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा। शुक्रवार को यहां 162 मिलीमीटर बारिश हुई।
– थाईलैंड के मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका बरकरार रहेगी।
सैकड़ों स्कूलों को नुकसान, पावर सप्लाई प्रभावित
– बाढ़ की वजह से साउथ थाईलैंड में सैकड़ों स्कूलों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बिजली के तार भी बाढ़ के पानी से प्रभावित हुए। जिससे पावर सप्लाई में रुकावट आ गई।
– बाढ़ से बचने के लिए ग्रामीण रबड़ के टायर का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
– मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि हालात बेहद खराब हैं और दक्षिणी इलाके में भारी बारिश हुई है।
– बाढ़ की वजह से साउथ थाईलैंड में सैकड़ों स्कूलों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बिजली के तार भी बाढ़ के पानी से प्रभावित हुए। जिससे पावर सप्लाई में रुकावट आ गई।
– बाढ़ से बचने के लिए ग्रामीण रबड़ के टायर का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
– मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि हालात बेहद खराब हैं और दक्षिणी इलाके में भारी बारिश हुई है।
मदद के लिए आई थाई नेवी
– बाढ़ से हालात इतने खराब हो गए हैं कि थाई नेवी को मदद के लिए आगे आना पड़ा। दक्षिणी थाईलैंड में नेवी ने अपने सबसे बड़े शिप को तैनात किया है ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में कमांड सेंटर के तौर पर काम कर सके।
– राहत और बचाव ऑपरेशन में हैलीकॉप्टर और छोटी नावों को भी लगाया गया है।
– बाढ़ से हालात इतने खराब हो गए हैं कि थाई नेवी को मदद के लिए आगे आना पड़ा। दक्षिणी थाईलैंड में नेवी ने अपने सबसे बड़े शिप को तैनात किया है ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में कमांड सेंटर के तौर पर काम कर सके।
– राहत और बचाव ऑपरेशन में हैलीकॉप्टर और छोटी नावों को भी लगाया गया है।
बेमौसम बरसात से परेशानी बढ़ी
– थाईलैंड में नवंबर से जनवरी के बीच का मौसम सूखा ही रहता है, लेकिन इस साल इस दौरान भारी बारिश हुई है। इसकी वजह से परेशानी बढ़ गई है।
– टूरिज्म पर चलने वाली थाई इकोनॉमी के लिए ये बाढ़ मुसीबत बन गई। टूरिज्म पर इस साल काफी बुरा असर पड़ा है।
– बता दें कि 2011 में भी बाढ़ की वजह से हजारों लोग बेघर हो गए थे और 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
– थाईलैंड में नवंबर से जनवरी के बीच का मौसम सूखा ही रहता है, लेकिन इस साल इस दौरान भारी बारिश हुई है। इसकी वजह से परेशानी बढ़ गई है।
– टूरिज्म पर चलने वाली थाई इकोनॉमी के लिए ये बाढ़ मुसीबत बन गई। टूरिज्म पर इस साल काफी बुरा असर पड़ा है।
– बता दें कि 2011 में भी बाढ़ की वजह से हजारों लोग बेघर हो गए थे और 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।