तीसरे दिन छह ने किया नामांकन

धानसभा चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन सपा, भाजपा और बसपा प्रत्याशियों सहित छह लोगों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। नामांकन को लेकर तीसरे दिन कुछ गहमागहमी दिखी। प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट में स्थित अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के नामांकन कक्ष में दाखिल हुए, और नामांकन दाखिल किया। कलेक्ट्रेट के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम दिखा। इस दौरान कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे।six-nominations-by-the-third-day_1486663662
 
विधानसभा चुनाव के नामांकन को लेकर अब प्रत्याशियों की सरगरमी धीरे-धीरे बढ़ रही है। गुरुवार को चारों विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल हुआ। सदर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अल्ताफ अंसारी पुत्र मुहम्मद न्याज ने नामांकन दाखिल किया। वह मूल रूप से कोपागंज थाना क्षेत्र के कस्बा चंदननपुरा के रहने वाले हैं। इनके नामांकन को लेकर सपा कार्यकर्ता कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक एक जुलूस की शक्ल में पहुंचे। हालांकि यहां से सपा प्रत्याशी सिर्फ अपने प्रस्तावक को लेकर ही अंदर घुसे। वह पिछला चुनाव में भी सदर सीट से लड़ चुके हैं। इसके अलावा लोक गठबंधन पार्टी से रमेश सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह ने पर्चा दाखिल किया।

मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र से श्रीराम सोनकर पुत्र दूधनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। वह मूल रूप से आजमगढ़ जनपद के शाहगढ़ के निवासी हैं। मधुबन विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक उमेशचंद पांडेय पुत्र विश्वनाथ ने नामांकन दाखिल किया। वह मूल रूप से हाजीपुर-कल्यानपुर घोसी के रहने वाले हैं। यह पिछले दो बार से मधुबन विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीतते आ रहे हैं। इनके अलावा आनंद कुमार ने राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी से नामांकन दाखिल किया। वह मूल रूप से फैजुलल्लाहपुर कोपागंज के रहने वाले हैं।

घोसी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी देवप्रकाश राय पुत्र दीपनरायन निवासी सहरोज ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन को लेकर गुरुवार को सभी पार्टी के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा। कलेक्ट्रेट के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान कलेक्ट्रेट की चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। हर विधानसभा क्षेत्र का कलेक्ट्रेट में अलग से नामांकन कक्ष एवं वहां पहुंचने के लिए अलग-अलग रास्तों का बैरिकेंटिंग कर प्रबंध किया गया था। सभी द्वारों पर इंस्पेक्टर एवं सब इंसपेक्टर के साथ भारी संख्या में फोर्स की व्यवस्था की गई थी ताकि प्रत्याशी किसी भी सूरत में अपने प्रस्तावकों के सिवाय किसी अन्य के साथ न घुसने पाए।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com