तीन बच्चों की मौत पर थाने में लगाई आग

Fire-18-02-2017-1487433631_storyimage (1)गाजीपुर : गहमर थाने के समीप शनिवार की देर शाम भूसी लदे ट्रक के पलटने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने कई ट्रकों के शीशे चकनाचूर कर दिये और थाने में घुसकर आग लगा दी। ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी भेजकर किसी तरह लोगों को शांत करने की कोशिश की गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले को शांत करने में लगी थी।

गहमर थाने से करीब दो सौ मीटर दूर कुछ बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान जिला मुख्यालय की ओर से भूसी लादकर बिहार जा रहा था ट्रक गड्ढे के कारण सीधे बच्चों पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही अफरातफरी मच गई। ग्रामीण किसी तरह केवल एक बच्चे को बाहर निकाल सके लेकिन उसकी भी मौत हो चुकी थी। इससे आक्रोशित लोगों ने वहां से गुजर रहे ट्रकों पर गुस्सा उतारना शुरू किया। चक्काजाम कर कई वाहनों के शीशे चकनाचूर कर दिये।

बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने दौड़ा लिया और गहमर थाने में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। ग्रामीणों का उग्र रूप देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनों को आग के हवाले करने के साथ ही कम्प्यूटर समेत रिकार्ड रूम में धावा बोल दिया। पत्रावलियों को भी तहस-नहस कर दिया गया। एसपी सुभाष चंद्र दुबे के निर्देश पर कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। घटना के डेढ़ घंटे बाद तक केवल छह वर्षीय राजकुमार पुत्र अशोक का शव निकाला जा सका था। अन्य दोनों बच्चों को निकालने की कोशिशें जारी थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com