पीएम मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे को फिर एक बार उठाया . उन्होंने कहा है कि इस वाकया को राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा है कि महिलाओं के हक के लिए सभी लोग आगे आएं. पीएम मोदी ने इस मसले पर कहा है कि समाज के भीतर से ही सुधार लाएंगे.
बसवा जयंती के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन तलाक पर मुसलमान अपनी लड़ाई जारी रखेगा. उन्होंने कहा, मुस्लिम समाज से प्रबुद्ध लोग आगे आएंगे. मुस्लिम बेटियों के साथ जो गुजर रहा है उसके खिलाफ लड़ाई लडेंगे.’
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को स्वराज, अहिंसा और सत्याग्रह का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास सिर्फ हार गुलामी, गरीबी और सांप और नेवले की लड़ाई का इतिहास नहीं है. भारत ने पूरी दुनिया में अपने संदेश पहुंचाए हैं.
पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज के लोगो से आग्रह किया कि तीन तलाक का राजनीतिकरण न होने दें . यह एक बुराई है जिसको मिलकर दूर किया जा सकता है .