तमिलनाडु में कोरोना के मामलों की संख्या अब 738 हो गई है। बुधवार को राज्य में कोरोना के कुल 48 नए मामले सामने आए। तमिलनाडु की हेल्थ सेक्रेटरी बीला राजेश ने बताया कि कुल 738 मामलों में 679 मामले तबलीगी जमात के एक ही सोर्स से जुड़े हुए हैं। बुधवार को जो 48 मामले सामने आए उसमें भी 42 लोग तबीलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।
तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया, ‘राज्य में 48 और लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। अब कुल संख्या 738 पहुंच गई है। इस 48 में से 42 लोग दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे थे। राज्य में 738 में से 679 लोग निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।’