तकनीकी खराबी के चलते 50 मिनट खड़ी रही ट्रेन

 पूर्व मध्य रेल अंतर्गत धीना व जमानियां स्टेशन के बीच डाउन 09483 अहमदाबाद बरौनी स्पेशल ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन स्थानीय स्टेशन के डाउन लुप लाइन में 50 मिनट खड़ी रही। डाउन लाइन में 09483 अहमदाबाद बरौनी स्पेशल ट्रेन के पायलट को इंजन में तकीनीकी खराबी मालूम हुआ। जहां इसकी जानकारी धीना स्टेशन के साथ दानापुर नियंत्रण कक्ष को दी। नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर ट्रेन के पायलट ने ट्रेन को धीरे-धीरे दिलदारनगर स्टेशन के डाउन लुप लाइन में 12:15 बजे खड़ा किया। नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर अप लाइन में डीडीयू की ओर जा रही मालगाड़ी को भदौरा स्टेशन के अप लुप लाइन में खड़ा कर इंजन को काटकर दिलदारनगर भेजा गया। तब जाकर 1:05 बजे अहमदाबाद बरौनी स्पेशल ट्रेन आगे की ओर रवाना हुई। इस पर स्टेशन अधीक्षक नफीस खां ने बताया कि इंजन में खराबी के कारण स्पेशल ट्रेन 50 मिनट खड़ी रही। इससे डाउन के ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com