ड्रग तस्करी केस में होगा खुलासा? दाऊद के भाई को एक दिन के लिए NCB की हिरासत में भेजा गया

ड्रग केस में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की रिमांड एक दिन के लिए एनसीबी को दी गई है। भिवंडी की एक कोर्ट ने कासकर को एनसीबी की हिरासत में भेजा है। इससे पहले बीते बुधवार ड्रग तस्करी केस में ही एनसीबी ने कासकर को गिरफ्तार कर लिया था। कासकर इससे पहले भी ठाणे की सेंट्रल जेल में बंद था। 

फिरौती के कई मामलों के आरोप में वह ठाणे की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। उसे मकोका एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। अकसर इकबाल कासकर तस्करी से लेकर फिरौती तक के मामलों के लिए सुर्खियों में रहता है।

क्या है पूरा मामला?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 15 जून को मुंबई और ठाणे से 7 लोगों को अरेस्ट किया था। इन लोगों के पास से 17.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि दो आरोपी राजविंदर सिंह और गुरमीत सिंह बाइक से पंजाब से मुंबई तक आए थे। इन दोनों ने बाइक पर सफर के दौरान बैग में ही गांजा रखा हुआ था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने यह जानकारी दी है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जांच में यह बात सामने आई है कि इस तस्करी का मुख्य सप्लायर इकबाल कासकर ही था। ड्रग सप्लाई के मामले में एजेंसी की ओर से टेरर एंगल की भी जांच की जा रही है।

बता दें कि भारतीय एजेंसियां इकबाल कासकर को 2003 में यूएई से प्रत्यर्पण करके लाई थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इकबाल कासकर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में दाऊद इब्राहिम के नाम पर रियल एस्टेट बिजनेस चलाता रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com