डॉ. शैलेंद्र को मिलेगा चीफ ऑफ आर्मी कमेंडेशन कार्ड सम्मान

 आईपीएस डॉ. शैलेंद्र मिश्र को चीफ ऑफ आर्मी कमेंडेशन कार्ड से नवाजा जाएगा। गणतंत्र दिवस केshailendra_1484762937 मौके पर राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी के हाथों यह सम्मान मिलेगा। उन्होंने जम्मू कश्मीर में 2014 में आई बाढ़ के दौरान साहस और वीरता का परिचय दिया था। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर के उधमपुर के एसएसपी पद पर तैनात हैं।
 
मूलरूप से खुखुंदू के बड़हरा निवासी डॉ. शैलेंद्र मिश्र का परिवार मुंबई से सटे ठाणे नगर में रहता है। पिता राजेश मिश्र प्रिंटिंग प्रेस का व्यवसाय करते हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा महाराष्ट्र में हुई है। वह 2009 बैच के आईपीएस हैं। उनकी पहली पोस्टिंग कारगिल में बतौर एसपी के पद पर हुई। उसके बाद जम्मू के एसपी रहे। 2014 में जम्मू कश्मीर में बाढ़ से जबरदस्त तबाही मची थी।
बीते 60 साल में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला था। सैकड़ों गांव डूबे थे। डॉ. शैलेंद्र ने सेना के जवानों के साथ मिलकर साहस और वीरता का परिचय दिया था। इसे देखते हुए भारत सरकार ने चीफ ऑफ आर्मी कमेंडेशन कार्ड सम्मान देने का निर्णय लिया है। संदीप तिवारी, एस एन दुबे आदि ने सम्मानित करने पर खुशी का इजहार किया है।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com