डिविलियर्स शो पड़ा फीका, जानिए RCB की हार की सबसे बड़ी वजह, कहां हुई चूक…

आखिरकार द. अफ्रीकी धुरंधर एबी डिविलियर्स की आईपीएल-10 में तूफानी वापसी हुई. इसके बावजूद वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जिता नहीं पाए. RCB को उसके तीसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ी आसानी से 8 विकेट से रौंद डाला. इसके साथ ही पंजाब ने अपने दूसरे होम ग्राउंड (इंदौर) पर लगातार दूसरी जीत हासिल की. जबकि आरसीबी को तीन मैचों में दूसरा झटका लगा. ab_1491882369_749x421

आईपीएल-10 के आठवें मैच का ‘डिविलियर्स शो’ आरसाबी की हार की वजह से फीका पड़ गया. डिविलियर्स की 46 गेंदों में नाबाद 89 रनों की पारी बेकार चली गई. आखिर आरसीबी की पारी के दौरान कहां चूक हुई, जिसकी वजह से टीम का स्कोर 148/4 से आगे नहीं बढ़ पाया.

ये है आरसीबी की हार की बड़ी वजह-

डिविलियर्स दूसरे ओवर में क्रीज पर उतरे, लकिन उन्हें पारी के 15 ओवर तक सिर्फ 28 गेंद खेलने का मौका मिला. यानी वे 84 गेंदों में 28 को ही खेल पाए. अगर इस दौरान ज्यादातर स्ट्राइक डिविलियर्स के पास होते, तो मैच की तस्वीर कुछ और होती. RCB ने 15 ओवर में  71 रन बनाए, डिविलियर्स की बल्लेबाजी का ही कमाल था कि आखिरी 5 ओवर में 77 रन बने.
जानिए डिविलियर्स की तूफानी पारी से क्या-क्या रिकॉर्ड बने

– RCB के हारने वाले मैच में टॉप स्कोरर
100* कोहली v गुजरात, 2016

89* डिविलियर्स v किंग्स पंजाब, 2017

86 गेल v कोलकाता, 2012

83 युवराज v राजस्थान, 2014
आईपीएल के आखिरी 5 ओवर में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट
219.34 डिविलियर्स

217.98 गेल

194.70 वॉर्नर

194.00 कोहली

192.39 मिलर
आईपीएल में अब तक आखिरी 5 ओवर में डिविलियर्स

कुल गेंदें खेलीं- 548

रन बनाए – 1202

स्ट्राइक रेट- 219.34

छक्के – 86
-डिविलियर्स ने आईपीएल -10 के इस मैच में 9 छक्के लगाए. पिछली बार 2016 में उन्होंने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 129* (52) की पारी में 12 छक्के बरसाए थे.

-डिविलियर्स ने आईपीएल में 150 छक्के के आंकड़े को छू लिया है. क्रिस गेल (254), रोहित शर्मा(163), सुरेश रैना (160) के बाद डिविलियर्स अब छक्के लगाने में चौथे स्थान पर आ गए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com