ट्रेन पास को देखकर भावुक हुए सोनू, याद आया कैसे शुरू किया था सफर

लीवुड के जबरदस्त ऐक्टर सोनू सूद की जैकी चैन स्टारर इंडो-चाइनीज फिल्म कुंग-फू-योगा भारत में रिलीज हो गई है। यह फिल्म चीन में पहले ही रिलीज हो गई है और चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर नए रेकॉर्ड कायम कर रही है।img_20170221094308

 फिल्म में हमे अभिनेता सोनू सूद का भी एक दमदार और अलग हटकर विलेन वाला अवतार काफी पसन्द आया है। अब एक बार फिर से फिल्म के हीरो यानि की सोनू सूद के चर्चे है वह भी ट्रेन के पास के चलते।
जी हां, अभिनेता सोनू सूद अपने पहले ट्रेन पास को देखकर भावुक हो गए और उस समय की यादों में खो गए, जब उन्होंने इस शहर में अभिनेता के रूप में सफर शुरू किया था।
साथ ही साथ अपने एक ट्वीट में सोनू ने इसके बारे में यह भी कहा कि, “पहली बार मुंबई आने पर जब अभिनेता के रूप में पहला सफर शुरू किया, उस समय का लोकल ट्रेन का पहला पास मिला।
वक्त कितनी जल्दी गुजर जाता है।” अभिनेता ने ट्रेन के पास की तस्वीर भी शेयर की। यह बोरीवली और चर्चगेट के बीच प्रथम श्रेणी का पास था।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com