ट्रंप ने पत्रकारों को बताया धरती का सबसे बेईमान इंसान

पत्रकारों को धरती पर सबसे बेईमान इंसान बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका मीडिया के साथ युद्ध चल रहा है। उन्होंने पत्रकारों को चेताया कि उनके शपथ समारोह में कम लोगों के आने की झूठी खबरें फैलाने के नतीजे भी उन्हें समझ लेना चाहिए। 
trump_1483463606 (1)
ट्रंप ने कहा कि आप सभी ने देखा कि वहां पर बड़ी संख्या में लोग आए थे और कार्यक्रम स्थल लोगों से खचाखच भरा था। जबकि सुबह उठकर मैंने एक न्यूज चैनल देखा तो वे खाली मैदान दिखा रहे थे। आप कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप अच्छी भीड़ नहीं जुटा पाए, मैं कहता हूं, वहां बारिश भी हो रही थी जिसने लोगों को वहां आने से रोका। 
ईश्वर ने देखा, बारिश में भी मैंने अपनी स्पीच जारी रखी थी। मेरे लिए वहां शानदार माहौल था क्योंकि वहां लाखों लोग थे। मुझे लगता है कि मैंने गलती से वह चैनल लगा दिया जो दिखा रहा था कि मैदान खाली था।

ट्रंप विरोधी मार्च में शामिल हुए लाखों लोग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित तौर पर विभाजनकारी नीतियों और महिला विरोधी रुख के खिलाफ न्यूयॉर्क से लॉस एंजिलिस के लिए हुए महिला मार्च में सड़क पर लाखों अमेरिकी उतरे। ट्रंप के अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेने के बाद यह विरोध प्रदर्शन हुआ। महिला मार्च के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आयोजकों ने कहा कि यह केवल एक दिन का विरोध प्रदर्शन नहीं था बल्कि यह उससे ज्यादा था। यह मानवाधिकारों की रक्षा करने की एक शुरुआत है। इस मार्च में कांग्रेस के लिए चुने गए पांच भारतीय-अमेरिकियों ने भी हिस्सा लिया। 
लाखों ट्विटर उपयोगकर्ताओं को ट्रंप को फॉलो करने के लिए किया गया बाध्य
ट्विटर में हुई कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के बाद लाखों लोगों को ट्रंप को फॉलो करने के लिए बाध्य किया गया। इस गड़बड़ी की वजह से सोशल नेटवर्किंग साइट को उन लोगों से माफी मांगनी पड़ी। शुक्रवार को शपथ ग्रहण के बाद नए राष्ट्रपति को राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट सौंप दिया गया। इसके बाद बहुत से लोगों ने उन्हें अनफॉलो कर दिया मगर अज्ञात कारणों से बिना उनकी मर्जी के वे अपने आप ही दोबारा उस अकाउंट को फॉलो करने लगे।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com