ब्यूनस आयर्स। अमेरिका के कट्टर इस्लामी देशों पर प्रतिबंध लगाने के बाद अर्जेंटीना ने भी उसके नक्शे कदम पर चलने की तैयारी कर ली है। अर्जेंटीना ने अमेरिकी आव्रजन नीति को सख्त करने के लिए अमेरिका के इस कदम की सराहना की है साथ ही साथ अपने देश में भी यह कानून लागू करने की बात कही है।
अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री ने सोमवार को बताया कि उन्होने अपने देश में आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रवासियों के प्रवेश पर रोक और निर्वासन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए इमिग्रेशन लॉ को सख्त किया है। इससे देश में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी।