टीवी एडिटर अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर मुंबई में हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर आधी रात मुंबई में हमला किया गया। दो बाइक सवार लोगों ने उस समय उनपर हमला किया जब वे स्टूडियो से घर की ओर जा रहे थे। हालांकि अर्णब और उनकी पत्नी पूरी तरह सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई है। कार पर हमले के निशान दिख रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान प्रतीक कुमार शामसुंदर मिश्रा और अरुण बोराडे के रूप में हुई है। दोनों मुंबई के सियोन के रहने वाले हैं। डीसीपी जोन 3 अबिनाष कुमार ने कहा कि अर्णब के पर्सनल सिक्यॉरिटी गार्ड्स की मदद से दोनों आरोपियों को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी पहुंच गई थी। आरोपियों को थाने लाया गया और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि, डीसीपी ने आगे कोई ब्योरा नहीं दिया और इस पर भी कोई टिप्पणी नहीं की है कि क्या वे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं।

वालीवुड ने भी किया निंदा

अर्णब ने कहा है कि रात करीब 12:15 पर वह पत्नी के साथ कार से ऑफिस से घर जा रहे थे। गणपतराव कदम मार्ग पर बाइक से आए दो लोगों ने उन्हें ओवरटेक किया। उन्होंने रास्ता रोक लिया और ड्राइवर साइड से कार की विंडो पर कई बार वार किया। कार अर्णब चला रहे थे। शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने लिक्विड से भरा एक बोतल निकाला और उसे कार पर फेंका। वह गालियां भी दे रहे थे। उनका आरोप है कि हमला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है। उन्होंने इस घटना के तीन घंटे बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा की ओर से किए गए ट्वीट का भी जिक्र किया है।

सूचना प्रसारण मंत्री ने की निंदा
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘हम वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर हमले की निंदा करते हैं। हम किसी भी पत्रकार पर हमले की निंदा करते हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। जो लोग सहिष्णुता पर प्रवचन देते हैं वे उतने असहिष्णु हो गए हैं। यह अलोकतांत्रिक है।’

सोनिया गांधी पर टिप्पणी को लेकर अर्णब की हुई थी शिकायत
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ बुधवार को राजस्थान के जयपुर में दो अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज की गई। छत्तीसगढ़ में भी उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई। जयपुर में श्यामनगर थाने में एक वकील की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है जबकि बजाज नगर थाने में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। दोनों शिकायतकर्ताओं ने सोनिया गांधी के खिलाफ कथित टिप्पणी करने पर पत्रकार की गिरफ्तारी की मांग की।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com