टाटा कम्युनिकेशंस बोर्ड की अध्यक्ष बनीं रेणुका रामनाथ

मुंबई| टाटा कम्युनिकेशंस ने बुधवार को रेणुका रामनाथ को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का नया अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। रेणुका सुबोध भार्गव की जगह लेंगी। रेणुका कॉरपोरेट फाइनेंस के क्षेत्र की अगुआ हैं और प्राइवेट इक्विटी के क्षेत्र में उन्हें महारत हासिल है। आईसीआईसीआई समूह में लगभग ढाई साल के सफल कार्यकाल के बाद उन्होंने साल 2009 में ‘मल्टिपल्स’ की स्थापना की थी। वर्तमान में मल्टिपल्स एक अरब अमेरिकी डॉलर का स्वतंत्र प्राइवेट इक्विटी प्लेटफॉर्म है।

टाटा कम्युनिकेशंस बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका रामनाथ ने कहा, “टाटा कम्युनिकेशंस बोर्ड की अध्यक्षता करके मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं, वह भी ऐसे समय में जब प्रौद्योगिकी नए कारोबार की परिभाषा गढ़ने में मुख्य भूमिका निभाता है।”

टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक तथा समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद कुमार ने रेणुका के चयन पर कहा, “यह नियुक्ति हमारे लिए महत्वपूर्ण है। रेणुका का वेल्थ क्रिएशन तथा सभी प्रकार के कारोबारों में मजबूत पकड़ है। “
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com