आप जब कभी भी फिलीपींस जाएं और अगर आपको सी-फूड पंसद है तो ये जगह आपके लिए ही बनी है। यहां पर लाजवाब सी-फूड मिलता है लेकिन ध्यान रहे यहां आप दिन में ही जाएं क्योंकि यहां केवल लंच सर्व किया जाता है लंच के अलावा कुछ और नहीं मिलता है।
दुनियाभर में कई ऐसे अजीबोगरीब रेस्टोरेंट हैं, जिनके बारे में जानकर हैरत होती है। इनमें से कोई समुद्र में तो कोई पेड़ पर बना है। हालांकि, अपने अनोखेपन की वजह से ये रेस्टोरेंट लोगों को खूब पसंद भी आते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही खास रेस्तरां के बारे में बताएंगे जो बिल्कुल ही अलग है।
फिलीपींस का अनोखा रेस्तरां
फिलीपींस के लबस्सिन वाटरफॉल रेस्टोरेंट में अंदर खूबसूरत झरना है, जिसे देखकर आप इसके खूबसूरती के कायल हो जाएंगे। इस रेस्तरां की खासियत यह है कि ये पूरा रेस्तरां एक नारियल के बागीचे के बीचों बीच बना हुआ है। जिस वजह से आप यहां प्राकृति का भी आनंद ले सकते हैं।
यहां हर वक्त झरने से पानी गिरता रहता है, इसलिए यहां पर फर्नीचर बम्बू का बना हुआ है। ताकि वह खराब ना हो, साथ ही जो लोग वहां पर आते हैं वह अक्सर बिना जूते-चप्पल के आते हैं। पानी होने के कारण लोगों को चप्पल या जूते के साथ नहीं आने दिया जाता है।
यहां हर वक्त झरने से पानी गिरता रहता है, इसलिए यहां पर फर्नीचर बम्बू का बना हुआ है। ताकि वह खराब ना हो, साथ ही जो लोग वहां पर आते हैं वह अक्सर बिना जूते-चप्पल के आते हैं। पानी होने के कारण लोगों को चप्पल या जूते के साथ नहीं आने दिया जाता है।