जोगी नवादा में एक फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी ने छत के कुंडे पर रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बारादरी में जोगी नवादा के रहने वाले अमन मौर्या (20) जोगी नवादा में एक नमकीन फैक्ट्री में काम करता था। लॉकडाउन में फैक्ट्री बंद हो गई थी। अमन के पिता की मौत डेढ़ साल पहले हो गई थी। अब परिवार की जिम्मेदारी अमन पर ही थी। पड़ोस में रहने वाले अमन के चाचा के बेटे सुनील मौर्या ने बताया कि रविवार की शाम अमन की मां ओमवती, दो बहनें व छोटा भाई कहीं बाहर गए थे। इसी दौरान सुनील मौर्या और उनके भाई विशाल मौर्या अमन से मिलने उसके घर गए थे, जहां घर का दरवाजा बंद था। काफी देर आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी गई। पड़ोस की छत से खिड़की से देखा तो अमन का कमरे में रस्सी के सहारे शव लटका हुआ था। पुलिस के आने से पहले घरवालों ने उसका शव नीचे उतार लिया।
आर्थिक तंगी से परेशान था अमन
परिजनों की मानें तो लॉकडाउन लगने से नमकीन की फैक्ट्री बंद हो गई थी, जिसके बाद उनका परिवार लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। अमन के ऊपर परिवार चलाने के अलावा दो बहन व एक भाई की पढ़ाई व शादी की जिम्मेदारी थी।
बगैर पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार की हो गई तैयारी
परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। जबकी पुलिस का कहना है कि परिवार द्वारा अमन के आत्महत्या की सूचना नहीं दी गई थी। पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार सुबह को पुलिस को सूचना दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अंतिम संस्कार की तैयारी हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।