जीत की ओर बढ़ा भारत, जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड कर भेजा पवेलियन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है। मैट रेनशॉ इशांत शर्मा की गेंद पर पवेलियन लौट गए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ (21) और शॉन मार्श (4) मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया भारत से 89 रन पीछे है।
 

steve-smith_1487934442भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 603 रनों पर घोषित की। इसमें पुजारा ने 202 और साहा ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा मुरली विजय ने 82, केएल राहुल ने 67 और रविंद्र जडेजा ने 54 रनों का उपयोगी योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 4 और स्टीव ओ’कीफ ने 3 विकेट लिए। भारत को पहले पारी के आधार पर 152 रनों की बढ़त मिली।

चोटिल कप्तान विराट कोहली की रणनीति काम आई और भारत ने चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके दे दिए। टीम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन ने दिखाया कि यह टीम किसी एक ही बल्लेबाज के भरोसे नहीं खेलती है। मैच के आखिरी दिन टीम चाहेगी कि वो धोनी के होम ग्राउंड में जीते और सीरीज में 2-1 के बढ़त बनाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com