जिला अस्पताल में उमड़ी  मरीजों की भीड़,ओपीडी नही खुलने से लोग परेशान

बलिया : लॉकडाउन-थ्री में मिली छूट के बाद भी जिला अस्पताल में ओपीडी बन्द होने से मरीजो की  परेशानियां बढ़ गई है। आलम ये है कि पर्ची कटाने के बाद मरीज बड़ी संख्या में सीएमएस ऑफिस के सामने भीड़ लगा रहे है। ऐसी परिस्थिति में मरीजों का सोशल डिस्टेंश का पालन नही हो रही है।
मामला यह है कि अब सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक निकलने पर से प्रतिबंध हटने की शासनदेश होने के बाद भारी संख्या में मरीज अपने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे।
इस संबंध में सीएमएस डॉ. बीपी सिंह ने कहा कि शासन द्वारा ओपीडी खोलने का आदेश न मिलने के कारण चिकित्सक मेरे ही कक्ष में बैठ रहे है। ऐसे में इमरजेंसी वाले मरीजों को ही देखा जा रहा है। बावजूद इसके सामान्य मरीज भी भीड़ लगा कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे है जो सही नहीं है। लोगो की इस व्यवहार से चिकित्सको को भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com