बलिया । जितेंद्र तिवारी को टिकट नही मिलने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिढ्ढी चौराहे पर अमित शाह, केशव प्रसाद मौर्या और राजनाथ सिंह का पुतला फूंका । कार्यकर्ताओ का आरोप है कि बलिया सदर का सीट बसपा की तरह मोटा रकम लेकर बेचा गया है । अब भाजपा और बसपा में फर्क नही है दोनों पार्टी के शीर्ष नेता टिकट बेच रहे है और वर्षो से पार्टी के लिए सेवा करने वाले कार्यकर्ताओ की उपेक्ष की जा रही है ।
बलिया में तैर रही अफवाहों को कल देर शाम भाजपा लिस्ट में आनंद स्वरूप शुक्ल को टिकट मिलते ही विराम लग गया । भाजपा की कमल खिलाने के लिए 20 वर्षो से बलिया सदर में इसी उम्मीद से जितेंद्र तिवारी लगे रहे की विधान सभा चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया जाएगा । आनन्द स्वरूप को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने से सुबह से ही मिढ्ढी चौराहे स्थित भाजपा केम्प कार्यालय पर नर्वदेश्वर पांडेय,त्रिलोकी नाथ पांडेय,पनप तिवारी ,विनय तिवारी,अर्जुन विंद, कैलाश सिंह,विश्वनाथ पाल,जितेंद्र यादव,दुर्गेश राय, धन्नजय चौरसिया,संजय ओझा,दीपू दूबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया ।
भाजपा कार्यकर्ताओं के बगावत के बाद भाजपा सदर से आनन्द स्वरूप शुक्ला के लिए जीत मुश्किल हो सकता है ।