प्रस्तावित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 का विरोध जताते हुए जन अधिकार पार्टी (लो) अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि इस कानून के खिलाफ वह हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट जाएंगे। जन आंदोलन भी करेंगे। आरोप लगाया कि बिहार सरकार लगातार जन विरोधी कानून सदन में ला रही है।
लोगों को सोशल मीडिया पर लिखने व आंदोलन करने पर रोक लगा रही है। कहा कि मिजोरम से बिहारियों को भगाया जा रहा है। कोई उनकी सुधि लेने वाला नहीं है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है। शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भाई दिनेश, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, राजेश रंजन पप्पू, राजू दानवीर व अन्य मौजूद थे।