जापान ने इंटरनेट स्पीड के मामले में नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। उसने 319 टेराबाइट प्रति सेकंड की रफ्तार से डेटा ट्रांसफर कर यह मुकाम हासिल किया है। जापान की राष्ट्रीय सूचना और संचार तकनीकी संस्थान में शोधकर्ताओं की टीम ने एडवांस फाइबर ऑप्टिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। उन्होंने 0.125 एमएम डायामीटर की 4-कोर ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल कर यह स्पीड टेस्ट किया। इससे पहले इंटरनेट स्पीड का रिकॉर्ड 178 टेराबाइट प्रति सेकंड का था जो जापान और ब्रिटेन के इंजीनियरों ने एक साल पहले बनाया था।