Dhanteras 2020 Gold Price in India। भारतीय परंपरा के अनुसार धनतेरस के दिन सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग धनतेरस से दिन सोने के ताजा भाव को लेकर सतर्क रहते हैं। कई लोग धनतेरस पर शुभ कार्य के लिए सोना खरीदते हैं तो वहीं कुछ लोग निवेश के लिए भी सोना खरीदते हैं। आज धनतेरस है और यदि आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि धरतेरस पर डिमांड की उम्मीद में सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है।
बीते दो दिन से जारी है गिरावट
धनतेरस के चलते सराफा बाजार में सोने की कीमतों में बीते दो दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली सराफा बाजार की बात करें तो मंगलवार को सोने की कीमत में 662 रुपए प्रति 10 ग्राम की नरमी रही, इसी प्रकार बुधवार को भी भाव में गिरावट रही। बुधवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 50,650 रुपए था, जबकि 22 कैरेट का भाव 49,650 रुपए रहा।
इंदौर में सोने की कीमत
इसी प्रकार यदि इंदौर के सर्राफा बाजार की बात करें तो यहां बुधवार को सोना 100 रुपए प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव 650 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि लिए रहे। वहीं बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,877 डॉलर और चांदी समान स्तर पर रहते हुए 24.20 डॉलर प्रति औंस पर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल के मुताबिक बुधवार को दिल्ली सर्राफा के हाजिर बाजार में 24 कैरट के सोने का भाव तीन रुपए बढ़ा। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव रहना और रुपए के मूल्य में ह्रास होना है।
धनतेरस पर सोना खरीदने और पूजा करने का ये है शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर सोने की खरीदी हिंदू धर्म में शुभ मानी जाती है, लेकिन यदि पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो आज यह मुहूर्त शाम 5.32 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। इस वर्ष शुभ मुहूर्त सिर्फ 27 मिनट के लिए ही रहेगा। इस मुहूर्त के दौरान धनतेरस की पूजा करना फलदायी माना गया है। इस वक्त के दौरान दीपदान करना शुभ होगा। वहीं धनतेरस पर सोने की खरीदारी का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 7 से 10 बजे के मध्य और दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक रहेगा।