जल्लीकट्टू: पुलिस ने की हटाने की कोशिश तो राष्ट्रगान गाने लगे प्रदर्शनकारी

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी चेन्नई के मरीना बीच पर लाखों की संख्या में समर्थक जुटे हैं। पुलिस उन्हें वहां हटाने के प्रयास कर रही है लेकिन सफल नहीं हो सकी।
jallikattu_1485145215
 
जल्लीकट्टू से जुड़ी हर खबर का

-लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों को भारी पुलिस बल से खदेड़वाना निंदनीय हैः एमके स्टालिन (द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष)
-मुदरई तुमुक्कम से जबरदस्ती हटाए जा रहे हैं प्रदर्शनकारी

 –पुलिस ने जबरदस्ती कोयम्बटूर के VOC ग्राउंड से #Jallikattu पर इकट्ठे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

-मरीना बीच पर प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आए मछुआरे
-प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें जबरदस्ती हटाया गया तो वे मरीना बीच पर आत्महत्या कर लेंगे
-मरीना बीच के कुछ हिस्से को पुलिस ने खाली कराया
-पुलिस ने मरीना बीच जाने वाले रास्तों को ब्लॉक किया। लोगों को इकट्ठा होने से रोक ही पुलिस।
-पुलिस ने मरीना बीच से जल्लीकट्टू समर्थकों को जबरदस्ती हटा रही है पुलिस 
-प्रदर्शनकारी जलीकट्टू समर्थकों ने पुलिस के बलप्रयोग के विरोध में राष्ट्रगान गाना शुरू किया।
-मरीना बीच पर पुलिस ने प्रदर्शकारियों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की।

-मरीना बीच पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com