जयपुर के भटटा बस्ती इलाके में एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई। इलाके में आसपास कोई हिन्दू परिवार नहीं रहता, इसलिए वहां के मुस्लिम परिवारों ने ही इस व्यक्ति की अंतिम यात्रा निकाली और अंतिम संस्कार भी किया। इतना ही नहीं अंतिम यात्रा में शामिल मुस्लिम राम नाम सत्य है बोलते भी नजर आए।
मिली जानकारी के मुताबिक भट्टा बस्ती में रहने वाले राजेन्द्र कैंसर से पीड़ित थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे है। बीते दिन उनका निधन हो गया। लेकिन आसपास ना तो उनके कोई परिजन थे और ना ही कोई हिन्दू परिवार। इसमें राजेंद्र के अंतिम संस्कार को लेकर विचित्र स्थिति बन गई। ऐसे में क्षेत्र में ही रहने वाले मुस्लिम परिवारों ने पहल करते हुए राजेंद्र के अंतिम संस्कार का जिम्मा उठाया। अंतिम संस्कार करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि राजेंद्र को पड़ोसी होने के नाते जानते थे और यही पड़ोसी धर्म निभाते हुए उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया गया। कोरोना की मौजूदा स्थिति में राजेंद्र के रिश्तेदार उनके यहां नहीं आ सकते थे, ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने ही सारा इंतजाम किया और उनका अंतिम संस्कार किया। मुस्लिम युवकों ने ही उनकी अर्थी को कांधा दिया और मुक्तिधाम तक ले गए। इस दौरान लोगों ने यथा संभव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया।