अनंतनाग। दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हो गया है। इसमें सीआरपीएफ के पांच जवानों के शहीद होने की खबर है। एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है।
दक्षिण कश्मीर में केपी रोड अनंतनाग में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर कि गए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी अल-उमर मुजाहिदीन ने ली है।
अल-उमर मुजाहिदीन के प्रवक्ता ने कहा कि उसके कैडरों ने ही सुरक्षाबलों की पार्टी पर हमला किया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। प्रवक्ता ने निकट भविष्य में और हमले करने की धमकी भी दी।
पुलवामा हमले के बाद से ही जम्मू कश्मीर घाटी में भारतीय सेना ने आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चला रखा है। इससे बौखलाए आतंकी आए दिन सुरक्षाबलों पर हमले की घटना को अंजाम दे रहे हैं
बुधवार को भी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर आतंकवादियों द्वारा हमला कर दिया गया है। अब तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर KP रोड पर हमला किया है। फिलहाल दोनों ही तरफ से भारी गोलीबारी किए जाने की सूचना है।