जयपुर
Rajasthan के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में जय श्रीराम बोलते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि श्रीराम का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम है, हम उनके नाम को भी इस रूप में ले आए हैं, जिससे लोगों के बीच में अशांति पैदा हो, गुस्सा पैदा हो। यह अच्छी बात नहीं है।
गहलोत ने राज्य में बीते कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अच्छा मॉनसून आया है उसके लिए सबको बधाई। जो चिंता की लकीरें हमारे माथे पर आ रही थीं उनसे छुटकारा मिले उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
विपक्ष की ओर देखते हुए गहलोत ने कहा, ‘इंद्रदेव की बड़ी कृपा हुई… कह सकता हूं मैं? उन पर तो आपका कब्जा नहीं है खाली… जय श्रीराम।’ सदन में जय श्रीराम की गूंज के बीच गहलोत ने विपक्ष बीजेपी पर तंज कसते हुए आगे कहा, ‘अब जय श्रीराम जो हैं उन पर आपने कब्जा कर लिया। क्या हमारे लोग खुश नहीं हुए जब मैं Jai Shree Ram बोला? सब खुश होते हैं। पर दुर्भाग्य यह है कि आप कब्जा कर लेते हो। जैसे गांधीजी पर कर रहे हो, सरदार पटेल पर कर रहे हो, आंबेडकर साहब पर कर रहे हो। ये गलत है…’
अशोक गहलोत ने कहा, ‘जय श्रीराम, श्रीराम का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम होता है। हम उनके नाम को भी लोगों के बीच इस रूप में ले जाएं कि लोगों में अशांति पैदा हो, गुस्सा पैदा हो…यह अच्छी बात नहीं है। दुर्भाग्य है कि जिस प्रकार से मैंने कहा जय श्रीराम…सब खुश हो गए चाहे पक्ष हो या विपक्ष या प्रदेशवासी हो। कोई अल्लाह हू अकबर बोल जाए और कोई एतराज करे या कहे कि आपको जबरदस्ती बोलना पड़ेगा तो वह गलत है। मन से कोई बोले तो अच्छी बात है। लेकिन जय श्रीराम को लेकर भी अगर हम इस प्रकार से माहौल बनाएंगे तो यह देश कहां जाएगा?’