जब-जब भाजपा सत्ता में आई, देश हुआ अस्थिर

bjp-1458195451समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग के चुनाव की घोषणा से पहले सपा सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। शिवपाल गुरूवार को मुबारकपुर में पूर्वमंत्री नारद राय के बेटे की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम में शिरकत  तथा बाद में मऊ में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा मोदी झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं। चुनाव के दौरान सभी के खाते में 15-15 लाख रुपया भेजने को कहा था, लेकिन उस रुपये आजतक पता नहीं चला। कहा था कि सरहद की जमीन को मुक्त कराएंगे। लेकिन उनके कार्यकाल में सरहद पर दुश्मनों का कब्जा और बढ़ गया है। नोटबंदी पर संसद में बहस होनी चाहिए।  जबकि सपा ने वादा पूरा करने के साथ योजनाओं को लागू कर जरूरतमंद को रुपया देने का काम किया। उन्होंने बसपा को भ्रष्ट्राचार में लिप्त पार्टी बताया। बोले पत्थर की मूर्ति और पार्क से ही इसका सरोकार रखती है। बाहुबलियों के भरोसे चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि जनता इसको तय करेंगी, कि उसे किसका चेहरा पसंद है।  पारिवारिक विवाद को उन्होंने कहा कि सपा में हर किसी को अपनी बात कहने की छूट है। जबकि अन्य दलों में ऐसा नहीं है। अब कोई इसे किस रूप में लेता है, हम या पार्टी क्या कर सकती है। शिवपाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कोई घोटाला नहीं हुुआ है, लेकिन अगर कोई शिकायत लेकर आएगा तो उसकी जांच कराई जाएगी। इस मौके पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, पूर्वमंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्वमंत्री शाादाब फातिमा, मुहम्मदाबाद विधायक शिवगतुल्लाह अंसारी आदि रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com