छात्रों ने सीएमओ का किया घेराव

बलिया समाचार
बलिया समाचार

बलिया  9दिसम्बर| जनपद में बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर छात्रनेता रिपुंजय रमण पाठक के नेतृत्व में छात्रों ने गुरुवार को सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान छात्रों ने कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी कर दिया। कार्यालय में सीएमओ को न पाकर छात्र भड़क गए और जमकर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। रिपुंजय पाठक ने कहा कि जिले भर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है़ लेकिन कहीं से कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की घोर कमी है फिर भी इनकी तैनाती नहीं हो रही है। चिकित्सक मनाही के बाद भी बाहर की दवाएं धड़ल्ले से लिखते हैं। मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं भी नदारद है। मेडिकल कालेज की छात्राओं से मरीजों का इलाज कराया जा रहा है। ओपीडी में कभी भी चिकित्सक समय से नहीं बैठते जिससे मरीजों को भटकना पड़ता है। इमरजेंसी में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया पर इसे आज तक चालू नहीं किया जा सका है। ट्रामा सेंटर को अभी तक चालू नहीं किया जा सका है। इस तरह की स्थिति में आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा यदि स्वास्थ्य व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ तो व्यापक स्तर पर आंदोलन खड़ा किया जाएगा। धरना में राजू आलम, राजेंद्र यादव, राजू वर्मा, ¨प्रस पाण्डेय, राकेश कुमार, अभिराम तिवारी, पंकज पाण्डेय आदि मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com