छात्रों की ठीक से नहीं की चेकिंग 9 शिक्षक सस्पेंड, 6 को नोटिस

जबलपुर| संवेदनशील परीक्षा केन्द्र घोषित किए गए पाटन ब्लॉक के कन्या और बालक हायर सेकंडरी स्कूल में तैनात शिक्षकों (पर्यवेक्षक) को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतना भारी पड़ गया।छात्रों की ठीक से नहीं की चेकिंग 9 शिक्षक सस्पेंड, 6 को नोटिस

यह भी पढ़े : अब पलक झपकते आतंकियों को मार गिराएंगे भारतीय सेना के कमांडो

पर्यवेक्षकों द्वारा छात्रों की 2 बार तलाशी लेने के बाद भी पेपर के दौरान जब संभागीय लोकशिक्षण (जेडी) मनीष वर्मा के उड़नदस्ते ने तलाशी ली तो छात्रों के पास से नकल पर्चियां बरामद हुईं। जेडी की रिपोर्ट पर कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी ने दोनों परीक्षा केन्द्रों में बतौर पर्यवेक्षक व स्टॉफ नियुक्त 9 सहायक अध्यापकों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़े : मात्र 42 रुपए देकर आप उठा सकते हैं मोदी सरकार की इस योजना का लाभ

वहीं, 6 पर्यवेक्षकों की दो बार की वेतनवृद्धियां रोकते हुए शोकॉज नोटिस जारी किया है। कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग ने गुरुवार को 10वीं की परीक्षा प्रभावित न हो इसलिए सस्पेंड किए गए पर्यवेक्षकों की जगह रातों रात रिजर्व शिक्षकों को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा।

डिंडौरी में एक केंद्र से 30 नकलची पकड़े

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं क्लास की परीक्षा में पहले ही दिन डिंडौरी में हिन्दी के पेपर में 36 नकलची पकड़े गए। जिले के उत्कृष्ट स्कूल बजाग में 30 छात्रों को नकल करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी केके पटेल ने पकड़ा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com