बलिया : छपरा में क्वारंटाइन में रखे गए एक श्रमिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही जिला प्रशासन की माथे पर चिंता बढ़ गई है। छपरा का श्रमिक लंबे समय तक बलिया में रहने के बाद अपने घर बिहार के अररिया पैदल ही जा रहा था। उसे पुलिस ने छपरा में पकड़ कर क्वारंटाइन में डाला था जहां जांच के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस बीच स्थानीय प्रशासन ने बलिया में उक्त श्रमिक के
संपर्क में रहे लोगों की तलाश तेज कर दी है। इस क्रम में शनिवार को प्रशासन की टीम ने अमृतपाली, कॉजीपुरा व सतनीसराय का दौरा कर कोरोना पॉजिटिव पाए गए श्रमिक के संपर्क सूत्र की तलाश की। इस बाबत कई लोगों से पूछताछ की गई। प्रशासन को श्रमिक के साथ रहे एक युवक के सैंपल की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। युवक का सैंपल शनिवार को जांच के लिए गोरखपुर भेजा गया था।