Relief To Drivers: आम जनता की सुविधा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आनलाइन मेडिकल प्रमाण पत्र देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने राजधानी के शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट को आनलाइन जारी करने के पोर्टल का शुभारंभ किया।
अकबर ने बताया कि देश में पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ में आनलाइन किया गया है। आनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट जारी होने से आवेदक और चिकित्सक दोनों को सुविधा होगी। यह परिवहन विभाग के ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया को पारदर्शी और पेपरलेस बनाने की दिशा में पहला कदम है। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार के पेपर वर्क की आवश्यकता भी नहीं रहेगी।
मेडिकल प्रमाण पत्र संबंधी होने वाले शिकायतों पर भी लगाम लगेगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहता है और चालीस वर्ष से अधिक उम्र का है, तो उसे मोटर यान नियम के अनुसार निर्धारित प्रारूप में मेडिकल सर्टिफिकेट भी आवश्यक होता है। ड्राइविंग लाइसेंस में लगने वाले मेडिकल प्रमाण पत्र को फार्म 1ए कहा जाता है।
यदि कोई आवेदक ट्रांसपोर्ट गाड़ी के लिए लाइसेंस बनवाना चाहता है, तो उसे भी फार्म 1ए में मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होता है। ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदक को फार्म भरने के बाद डाक्टर पास जाना होगा और अपना आवेदन नंबर बताना होगा। आवेदक राज्य में किसी भी डाक्टर पास जा सकता है। आवेदन नंबर को सारथी पोर्टल में डालते ही आवेदक के मोबाइल में ओटीपी आ जाएगा।
यदि आवेदक के द्वारा सहमति से ओटीपी डाक्टर को बताया जाता है तो संपूर्ण जानकारी फोटो सहित डाक्टर को दिख जाएगा। फोटो से वास्तविक व्यक्ति का मिलान करते हुए डाक्टर के द्वारा आनलाइन मेडिकल प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।
इधर परिवहन मंत्री से मिला छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ का प्रतिनिधिमंडल
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से सिविल लाइन स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न् मांगों पर परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल यात्री वाहन के मालिकों ने परिवहन विभाग द्वारा फार्म के और एम जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च को और आगे बढ़ाने की भी मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने यात्री किराया में वृद्धि की मांग भी की। परिवहन मंत्री ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। बैठक में परिवहन आयुक्त डा. कमलप्रीत सिंह, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा सहित अन्य मौजूद थे।