नगरपालिका परिषद मवाना अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब ने बुधवार को कोरोना की दूसरी वैक्सीन की डोज लगवाई।
उन्होंने लोगों से यह अपील भी की कि कोई भी नागरिक किसी प्रकार की अफवाह, भ्रांति या किसी के बहकावे में न आए। सभी लोग निश्चित होकर वैक्सीन लगवाएं और नगर को कोरोना माहमारी से बचाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के कई स्थानों पर शिविर लगाकर करीब 326 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई। इनमें 18 प्लस और 45 प्लस के लोग शामिल रहे। सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश भास्कर ने बताया कि एक जुलाई से युवाओं को बिना स्लाट बुक कराए वैक्सीन लगाई जाएगी।