मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार, आयकर विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो भी पीएनबी का कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे सका। सभी नोट 2000 व 500 के नोट हैं। मौके पर दोहरीघाट पीनबी के डिप्टी मैनेजर मदन लाल और दरगाह पीएनबी ब्रांच के मैनेजर मुकेश कुमार सिंह भी पहुंचे। बावजूद पैसे मिलने के मामले को निर्वाचन विभाग द्वारा गठित टीम के पास भेज दिया गया। एसडीएम राजेश कुमार का कहना है कि बरामद पैसे का बैंक एवं उसके कर्मचारी कोई प्रमाण नहीं दिखा सके।
घोसी संवाददाता के अनुसार उड़नदस्ता प्रभारी डॉ. दिग्विजय यादव व उपनिरीक्षक अरुण दुबे की टीम ने थानीदास मोड़ से एक कार सवार व्यक्ति के पास से 1.26 लाख बरामद कर कोतवाली घोसी में जमा कराया। दूसरी टीम में शामिल डॉ. राधेश्याम सिंह की टीम ने थानीदास मोड़ के पास से 86 हजार बरामद किया। सोमवार को दोनों टीमों ने कुल रु.2.12 लाख बरामद किया। सरसेना संवाददाता के अनुसार चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना में आजमगढ़ -गाजीपुर मार्ग पर से उड़न दस्ता टीम मऊ के प्रभारी डाक्टर बैजनाथ प्रजापति ने चेकिंग के दौरान गाजीपुर की तरफ़ से आ रही एक बोलेरौ जीप से 81000 रुपये मिले। बोलेरो स्वामी दीपमाला पत्न्नी रमाकांत सिंह निवासी कौड़री थाना मरदह जनपद गाजीपुर रुपये के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। बरामद रुपये जब्त कर लिए गए।