चेकिंग में एक करोड़ कैश बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता की अलग-अलग टीम ने 10209300 रुपया बरामद किए। दोहरीघाट के अहिरानी में एक करोड़ रुपया पाए जाने पर हड़कंप मचा रहा। रकम पंजाब नेशनल बैंक का होने का दावा किया गया, लेकिन इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए गए। मौके पर आयकर विभाग की टीम के साथ एसडीएम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की, बावजूद कोई दस्तावेज न होने पर पैसे को जब्त कर लिया गया।rs-one-crore-recovered-monday-near-the-turn-ahirani_1485194861
 
दोहरीघाट संवाददाता के अनुसार उड़नदस्ता की टीम ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक कैश वाहन को चेक किया। इस दौरान वाहन से एक करोड़ का कैश मिला। उड़नदस्ता की टीम में शामिल प्रभारी डॉ. राम श्याम सिंह, थानाध्यक्ष संदीप यादव, उप निरीक्षक सचिदानंद यादव ने पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ की तो पैसा पीएनबी का बताया गया। पीएनबी के कर्मचारी मनोरंजन कुमार निवासी बिहार से जब इसका प्रमाण पत्र मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका। कर्मचारी ने बताया कि यह पैसा दरगाह, गजियापुर एवं दोहरीघाट शाखा पर पहुंचाने के लिए जा रहा था।  कैश के साथ वाहन सहित पीएनबी के कर्मचारी को पकड़कर पुलिस थाने लाई और सीज कर दिया।

 मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार, आयकर विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो भी पीएनबी का कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे सका। सभी नोट 2000 व 500 के नोट हैं। मौके पर दोहरीघाट पीनबी के डिप्टी मैनेजर मदन लाल और दरगाह पीएनबी ब्रांच के मैनेजर मुकेश कुमार सिंह भी पहुंचे। बावजूद पैसे मिलने के मामले को निर्वाचन विभाग द्वारा गठित टीम के पास भेज दिया गया। एसडीएम राजेश कुमार का कहना है कि बरामद पैसे का बैंक एवं उसके कर्मचारी कोई प्रमाण नहीं दिखा सके।

घोसी संवाददाता के अनुसार उड़नदस्ता प्रभारी डॉ. दिग्विजय यादव व उपनिरीक्षक अरुण दुबे की टीम ने थानीदास मोड़ से एक कार सवार व्यक्ति के पास से 1.26 लाख बरामद कर कोतवाली घोसी में जमा कराया। दूसरी टीम में शामिल डॉ. राधेश्याम सिंह की टीम ने थानीदास मोड़ के पास से 86 हजार बरामद किया। सोमवार को दोनों टीमों ने कुल रु.2.12 लाख बरामद किया। सरसेना संवाददाता के अनुसार चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना में आजमगढ़ -गाजीपुर  मार्ग पर से उड़न दस्ता टीम मऊ के प्रभारी डाक्टर बैजनाथ प्रजापति ने चेकिंग के दौरान गाजीपुर की तरफ़ से आ रही एक बोलेरौ जीप से 81000 रुपये मिले। बोलेरो स्वामी दीपमाला पत्न्नी रमाकांत सिंह निवासी कौड़री थाना मरदह जनपद गाजीपुर रुपये के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। बरामद रुपये जब्त कर लिए गए।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com