चुनाव ड्यूटी और बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार की चेतावनी

चुनाव ड्यूटी के दौरान सीओ गोरखनाथ चारू निगम और शिक्षक अवनीश प्रताप सिंह के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। पुलिस दर्ज मुकदमे में बयान के लिए शिक्षक को रविवार को थाने बुलाई है तो उधर शिक्षकों ने स्कूलों को बंद कर बैठक की है। शिक्षकों ने साफ कह दिया है कि यदि मुकदमा वापस नहीं हुआ तो बोर्ड परीक्षा और विधान सभा चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार किया जाएगा। शिक्षक  संघ के पदाधिकारी रविवार को साढ़े ग्यारह बजे कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन भी देंगे और मुकदमा वापसी की मांग करेंगे।meeting_1486235876
 
शुक्रवार को एमएलसी चुनाव के दौरान शाहपुर इलाके के अभय नंदन इंटर कॉलेज में सीओ गोरखनाथ चारू निगम (आईपीएस) और शिक्षक अवनीश प्रताप सिंह के बीच विवाद हो गया था। सीओ गोरखनाथ ने सरकारी काम में बाधा डालने और दुर्व्यवहार करने की बात कहते हुए शिक्षक को थाने भेजवा दिया। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद सीओ फिर थाने पहुंच गई और लखनऊ के आला अफसरों तक शिकायत कर दी। इसके बाद शिक्षक की पत्नी को पुलिस ने थाने पर बैठाया था। इस पर शिक्षक संघ से जुड़े लोग वहां पहुंच गए थे और प्रदर्शन करने लगे। देर रात शिक्षक की पत्नी को भी छोड़ा गया।

एसएसपी के निर्देश पर जीडी फाड़े जाने की जांच भी शुरू हो चुकी है। सीओ कैंट ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट भी एसएसपी को सौंप दी है। एसएसपी रामलाल वर्मा का कहना है कि मामले की विवेचना चल रही है। नियमानुसार कार्रवाई होगी। दूसरी ओर शनिवार को शिक्षकों ने बैठक में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरिमिलन शाही, प्रदेशीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश नायक, जिला मंत्री जैनेन्द्र कुमार सिंह, प्रांतीय मंत्री राममोहन शाही, मंडलीय अध्यक्ष बलवंत सिंह आदि मौजूद थे। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com