चुनाव: केजरीवाल को झटका, बवाना से AAP विधायक बीजेपी में शामिल

एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए बवाना से पार्टी सांसद वेद प्रकाश ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बता दें कि आप में ‌शामिल होने से पहले वेद प्रकाश बीजेपी में ही नेता थे।
42-ved-prakash_5इस तरह से आज वेद प्रकाश ने घर वापसी की है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया है। वेद प्रकाश ने अपने पार्टी छोड़ने का कारण बताया क‌ि वो बड़बोले लोगों के बीच में फंस गए हैं।

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बताया क‌ि केजरीवाल को कुछ लोगों ने घेर ‌ल‌िया है। मैं अपने वजूद को बचाने के ल‌िए, अपनी सच्चाई को बचाने के ल‌िए उन्हें छोड़कर भाजपा में आए हैं। उन्होंने ये भी कहा क‌ि वो भाजपा में कोई पोस्ट नहीं लेंगे, वो मोहमाया छोड़कर भाजपा में आए हैं।
 

उन्होंने आप सरकार पर सवाल उठाया क‌ि आख‌िर केजरीवाल जी व अन्य लोग बताएं क‌ि उनके ब‌िल एलजी पास क्यों नहीं करते। अगर वो ब‌िल सही बनाकर भेजेंगे तो गवर्नर जरूर उसे पास करेंगे ल‌ेक‌िन ये लोग कभी ठीक कर उसे नहीं भेजते।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com