चुनाव केंद्रित होगी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

शुक्रवार से शुरू हो रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक पूर्ण रूप से चुनाव केंद्रित होगी। बैठक के दूसरे दिन नोटबंदी के समर्थन और काले धन के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा। बैठक का समापन शनिवार को प्रधानमंत्री के समापन भाषण से होगा। गौरतलब है कि पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक ऐसे समय में आयोजित हो रही है जब उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं।
amit-shah-modi_1458490849
इसके अलावा वह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से देश की अर्थव्यवस्था को कैशलेस करने की मुहिम छेड़ने का आह्वान करने के साथ ही डिजिटल लेन-देन के लिए अभियान शुरू करने का निर्देश देंगे। इस दौरान पार्टी कालाधन के खिलाफ और नोटबंदी के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री की पीठ थपथपाएगी। बैठक में शामिल सदस्यों से एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट पर राय भी ली जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com