डोकलाम को लेकर जारी गतिरोध पर चीन ने भारत को नई धमकी दी है. चीन ने कहा कि अगर उसकी सेनाएं भारत में घुसती हैं तो अव्यवस्था और अफरा-तफरी फैल जाएगी.
चीन ने मंगलवार को कहा कि अगर उसके सैनिक भारत में घुसे तो गंभीर अव्यवस्था फैल जाएगी. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘भारत का यह तर्क हास्यास्पद और विद्वेषपूर्ण है कि डोकलाम में सीमा पर चीन द्वारा सड़क बनाने से नई दिल्ली को खतरा है.’
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन किसी भी देश या व्यक्ति को अपनी सीमाई संप्रभुता के उल्लंघन की अनुमति नहीं देगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘भारतीय पक्ष ने चीन द्वारा रोड बनाने को बहाना बनाकर गैर-कानूनी तरीके से सीमा को पार किया है. यह वजह हास्यास्पद और विद्वेषपूर्ण है.’
चुनयिंग ने कहा, ‘आप इसके बारे में सोच सकते हैं. अगर हम भारत के इस हास्यास्पद तर्क को सहन करते हैं तो कोई भी जिसे अपने पड़ोसी का काम पसंद न हो तो वह अपने पड़ोसी के घर में घुस जाएगा. भारत सीमा पर बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रहा है जो चीन के लिए खतरा है. तो क्या इससे चीन को भारतीय सीमाक्षेत्र में घुस जाना चाहिए? अगर ऐसा होगा तो बहुत अव्यवस्था फैल जाएगी.’
सिक्किम सेक्टर में भूटान-चीन सीमा पर स्थित डोकलाम में भारत और चीन के सैनिक 18 जून से आमने-सामने हैं. भारतीय जवानों ने डोकलाम के विवादित क्षेत्र का हवाला देते हुए चीनी सैनिकों को वहां सड़क बनाने से रोक दिया था. डोकलाम पर भूटान अपना दावा करता है, उसने चीन द्वारा वहां सड़क निर्माण को लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराया है. पिछले तीस साल में दोनों देशों की सेनाओं के बीच यह सबसे लंबा गतिरोध है.