चार बच्चों के साथ नहर में कूदी महिला

 मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के छनेहता गांव के निकट शुक्रवार को महिला अपने चार बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों की मदद से महिला और उसके दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि तीन वर्ष की बच्ची की मौत हो गई और एक वर्ष का बच्चा पानी की धारा में बह गया।woman-with-four-children-jumping-in-canal_1484941711
 
उसका पता नहीं चल सका। पुलिस बच्चे की खोजबीन में जुटी है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भीखपुर ( भटवा का पूरा )  निवासी शिव कुमार गौतम की पत्नी बिंदू देवी शुक्रवार को पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर बच्चों के साथ मायके जा रही थी।

उसका मायका क्षेत्र के हैदरपुर गांव में है। वह दिन में करीब डेढ़ बजे छनेहता गांव के निकट सुनसान स्थान देखकर शारदा सहायक खंड 39 रजवाहा में बच्चो के साथ छलांग लगा दी। पानी में डूबते बच्चों ने शोर मचाया तो गांव के लोग भी दौड़कर पहुंच गए।

ग्रामीणों की मदद से महिला और उसके दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।  बिंदू की गोद से छूटा एक वर्षीय बच्चा शिवेक नहर की  तेज धारा में बह गया। दो वर्षीय पुत्री अंशिका की पानी में डूबने से मौत हो गई ।

ग्रामीणों ने चार वर्षीय अभिषेक और छह वर्षीय विवेक तथा बिंदू देवी को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया । ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक गोविंद हरि वर्मा ने पानी में लापता बच्चे  की तलाश शुरू करवाई लेकिन शाम को खबर लिखे जाने तक उसका पता

नहीं चल सका था। बिंदू देवी , अभिषेक एवं विवेक का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है । पुलिस ने दो वर्षीय अंशिका के शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पति शिव कुमार ने बताया कि बिंदू मानसिक रूप से परेशान रहती थी । उसका इलाज भी चल रहा है।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com