हिमाचल प्रदेश में पहाड़ पर घूमने की चाह रखने वालों के लिए राहत की खबर है। अगर आप भी अब घर से निकल कर पहाड़ों का रूख करना चाहते हैं तो सरकार ने आपकी राह आसान कर दी है। कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को कम होता देख हिमाचल सरकार ने फैसला लिया है कि 1 जुलाई से राज्य में प्रवेश करने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा सरकार ने अंतरराज्यीय बस सेवा को भी फिर से शुरू कर दिया है। जिससे कि आप बिना झंझटों के आप अपनी यात्रा कर सकते हैं।
कोविड -19 स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि 1 जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अंतरराज्यीय बस सेवा फिर से शुरू की जाएगी और ई-पास प्रणाली बंद कर दी जाएगी। इसी के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों को पूर्ण उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी जाएगी।
राज्य में सभी दुकानें सुबह नौ से रात आठ बजे तक और रेस्टोरेंट रात दस बजे तक खुले रह सकेंगे। सामाजिक समारोहों में इनडोर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। बाहरी समारोहों में अधिकतम 100 व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी। अभी तक स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।