नौगांव जिले के कांदुलिमारी गांव के किसान परिवार में जन्मी 18 वर्षीय हिमा कल फिनलैंड में आईएएएफ विश्व
अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देशवासियों की आंख का तारा बन गई। वह महिला और पुरुष दोनों वर्गों में ट्रैक स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं।
भारत की गोल्डन गर्ल हिमा दास (Hima Das) इन दिनों जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही हैं। युवा स्प्रिंटर हिमा दास ने अपने अपनी स्वर्णिम सफलता का क्रम जारी रखते हुए 15 दिनों के भीतर चौथा स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता है। उन्होंने चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट (Tabor Athletics Meet in Czech Republic) में 200 मीटर इवेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। असम की हिमा ने बुधवार को हुई रेस को 23.25 सेकेंड में पूरा करके सोना जीता। उनकी हमवतन वी.के विसमाया 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे पायदान पर रहीं। यह इस सीजन का उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया, “आज 200 मीटर में फिर एक स्वर्ण जीता और टाबोर में अपना समय बेहतर करके 23.25 सेकेंड किया।” हिमा (Hima Das) ने दो जुलाई को पोलैंड में हुई पहली रेस को 23.65 सेकेंड में जीता था।