उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि इन दिनों ईवीएम का मतलब- एवरी वोट टू मोदी हो गया है. मुख्यमंत्री बनने के दूसरी बार गोरखपुर पहुंचे योगी ने ये बात पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के बाद दिल्ली में एमसीडी के चुनाव हुए औऱ वहां भी बीजेपी भारी बहुमत से जीती है.
कई लोग EVM को दोष देते रहे हैं और बोलते रहे हैं कि EVM के कारण हारे हैं, हालांकि चुनाव आयोग औऱ जनता ने ऐसे लोगों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह भारत की छवि को विदेशों में बुलंद किया है, उसका ही नतीजा है किEVM का मतलब- EVERY VOTE TO MODI हो गया है.
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने ये 10 बड़ी बातें….
1) कर्ज माफी से 86 लाख किसानों को फायदा हुआ है।
2) एक महीने में कानून व्यवस्था में और बदलाव दिखेगा
3) यूपी में बदलाव हुआ है और उसका फायदा अब गरीबों तक पहुंचेगा।
4) सिर्फ फसलों की खरीद हमला लक्ष्य नहीं किसानों की खुशहाली हमला लक्ष्य है।
5) सीधे किसानों से फसल खरीद रहे हैं एक हफ्ते के अंदर भुगतान होगा।
6) हम कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेंगे।
7) गन्ना किसानों को 5500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
8) बीजेपी के शासन में कोई भी अंधेरे में नहीं रहेगा।
9)15 जून के बाद गड्डे मिलेंगे तो जिम्मेदारी तय करेंगे।
10) बारिश से पहले सभी गड्डों को भर लिया जाएगा।