गोरखपुर में एंटी रोमियो के बाद अब एंटी माफिया टास्क फोर्स

गोरखपुर। एंटी रोमियो दल के जरिये शोहदों पर शिकंजा कसने के बाद अब संगठित अपराध करने वाले बदमाशों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आइजी ने सभी जिलों में एंटी माफिया टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया है।गोरखपुर में एंटी रोमियो के बाद अब एंटी माफिया टास्क फोर्स

पुलिस का विशेष दस्ता सभी तरह के माफिया की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही अवैध धंधे से अर्जित उनकी संपत्ति को जब्त करने पर काम करेगा। उन पुलिस वालों की भी निगरानी शुरू हो गई है जो लंबे समय से एक ही थाने या जिले में तैनात हैं। पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल के मुताबिक मुख्यमंत्री ने 26 मार्च को जीडीए सभागार में समीक्षा बैठक में माफिया तत्वों पर शिकंजा कसने पर प्रमुखता से काम करने का निर्देश दिया था।

उन्होंने आपराधिक माफिया, भू माफिया, खनन माफिया व गैंग बनाकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह पर शिकंजा कसने को कहा था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसकी शुरुआत करते हुए जोन के सभी जिलों में एंटी माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है। पुलिस कप्तानों को भेजे गए आदेश में बताया गया है कि ये टीम न केवल रजिस्टर्ड माफिया व गुंडों की गतिविधियों पर नजर रखेगी बल्कि सक्रिय बदमाशों के गिरोह पर शिकंजा कसकर उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोलेगी।

धंधे के जरिए अर्जित की गई है। आइजी ने एक ही थाने पर लंबे समय से जमे पुलिस वालों की भी कुंडली तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी जिन पर जमीन या दूसरे अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे पुलिस कर्मियों की फाइल खोली जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com