गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी ने मेट्रो को दिखाई हरीझंडी

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ शहर में आज मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गयी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (मंगलवार) को झंडी दिखाकर लखनऊ मेट्रो सेवा की शुरुआत की. मौके पर शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी भी मौौजूद थे. इसके साथ ही लखनऊ देश का नौंवा शहर हो गया, जहां मेट्रो ट्रेन की परियोजना चालू हालत में है.  हालांकि, जनता के लिए मेट्रो सेवा कल से शुरू होगी. मेट्रो की शुरुआत होने से लखनऊ की सडकों पर यातायात का दबाव कम होने की उम्मीद है. फिलहाल मेट्रो ट्रेन के चालू होने से तीन लाख यात्रियों को लाभ होने का अनुमान है. 80 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलने वाली इस मेट्रो ट्रेन में 64 मोबाइल चार्जिंग पाइंट दी गयी है. उद्घाटन के मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम एक यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन का गठन करेंगे जो उत्तर प्रदेश के कई शहर में मेट्रो विकसित करे. हम श्रीधरन जी से प्रधान सलाहकार के रूप में सहयोग की अपेक्षा करेंगे.  लखनऊ में मेट्रो क्या चली ट्विटर पर जंग छिड़ गयी, अखिलेश के समर्थन में कांग्रेसी व पत्रकार भी कूदे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब इंतजार खत्म हो गया है और कल व्यवसायिक संचालन, राजधानीवासियों को मेट्रो की सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा हम यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन का गठन करेंगे और अन्य शहरों में भी मेट्रो चलाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्य में श्रीधरन की भूमिका अहम है. मुख्यमंत्री के अनुसार, लखनऊ मेट्रो से अब जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और लोगों को सस्ते यातायात की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को हम मजबूत कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि समय पर परियोजना नहीं पूरा होना राष्ट्रीय क्षति है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नौकरशाही कार्य की लेटलतीफी के लिए जानी जाती है.

 

लाइव अपडेट

  • लखनऊ में 104 किलोमीटर के रिंग रोड का काम शुरू हो गया है, अगले तीन साल में यह काम पूरा कर लिाय जाएगा- राजनाथ सिंह
  • आगामी डेढ़ साल में मेट्रो की सुविधा मुंशी पुलिया तक पहुंच जाएगी, जिसके  बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी- राजनाथ सिंह
  • 25 अगस्त 2014 को जब पब्लिश इंवेस्टमेंट बोर्ड ने जब दिल्ली में लखनऊ मेट्रों को हरी झंडी मिली थी, तो उस दिन मुझे बहुत खुशी हुई थी- राजनाथ सिंह
  • आज का दिन सिर्फ लखनऊ नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक  दिन, अब लखनऊ नवाबों के शहर के साथ मेट्रो शहर के नाम से जाना जाएगा- राजनाथ सिंह
  • प्रदेश के यशस्वी और कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई- राजनाथ सिंह
  • 2019 तक मेट्रो का पूरा काम हो जाएगा, इसके बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी।
  • लखनऊ मेट्रो से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी
  • लखनऊ मेट्रो का प्रोजेक्ट 6880 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है।
  • प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ही इस लोन के लिए करार हुआ था
  • जब मैं लखनऊ मेट्रो की तस्वीर देख रहा था, 30 जनवरी 2016 को यूरोपीय बैंक द्वारा मेट्रो के लिए लोन के लिए राशि पर हस्ताक्षर किए गए थे वह मंत्री मेरे साथ यहां मौजूद हैं।
  • 8.5 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को छह महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा- योगी
  • अब मेट्रो का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, कल से यह जनता के लिए शुरू हो जाएगा।
  • आज लखनऊ को यह लखनऊ मेट्रो का कार्यक्रम भरा-भरा दिख रहा होगा, आधा अधूरा नहीं दिख रहा होगा- योगी
  • लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव और मेट्रो मैन ई श्रीधरन को मैं विशेष बधाई देना चाहता हू- योगी आदित्यनाथ
  • पीएम का सपना है कि देश के 50 शहरों में अगले तीन साल में मेट्रो की सुविधा होनी चाहिए- योगी आदित्यनाथ
  • लखनऊ के साथ कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, झांसी, मेरठ, वाराणसी में भी मेट्रो का काम होना है- योगी आदित्यनाथ
  • हमें यूपी के अंदर 7 शहरो ंको अमृत योजना के तहत विकसित करना है- योगी आदित्यनाथ
  • योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मेट्रो को लोगों को समर्पित किया
  • राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मेट्रों का किया शुभारंभ
  • मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने लखनऊ मेट्रों के तेज कार्य के लिए एलएमआरसी को दिया श्रेय
  • सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी लखनऊ मेट्रो
  • शुरुआत में मेट्रो में चार डिब्बे लगे होंगे
  • पहले चरण में 8.5 किलोमीटर तक चलेगी लखनऊ मेट्रो
  • 32-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी लखनऊ मेट्रो
  • कोलकाता से आए कलाकारों ने सजाया था लखनऊ मेट्रो को
  • टीपी नगर से चारबाग  तक चलेगी मेट्रो
  • 8 स्टेशन पर 7-7 मिनट के अंतराल तक चलेगी लखनऊ मेट्रो
  • 2600 करोड़ रुपए खर्च करके बनी है लखनऊ मेट्रो

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com