गुरुग्राम में राहत से अधिक आफत लाई बारिश, दर्जनों सड़कों पर हुए जलभराव से जगह-जगह ट्रैफिक जाम

गुरुग्राम शहर में रविवार सुबह से हो रही हुई झमाझम बारिश ने जहां शहरवासियों को गर्मी से बड़ी राहत दी, वहीं जलभराव ने उनकी मुसीबत भी बढ़ा दी है। बारिश से शहर की अधिकतर सड़कें जलमग्न हो गई हैं। सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा होने के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह हो गया है कि वाहन तो क्या लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। पानी निकासी के उचित प्रबंध नहीं होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात व्यवस्था प्रभावित रहा और कई जगह जाम जैसी स्थिति बनी गई। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस जलभराव वाले स्थानों पर तैनात है। 

इन सड़कों का रहा बुरा हाल

बारिश से इफ्को चौक, नाहरपुर रूपा, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक अंडरपास, सिग्नेचर टॉवर, हुडा सिटी सेंटर, कन्हई चौक, वजीराबाद चौक, हिमगिरी चौक, सेक्टर-4/7 चौक, मेदांता अंडरपास, जिला कोर्ट, पुराने सिविल अस्पताल के सामने जलभराव हो गया है। इसके अलावा सेक्टर-7-9-10, 9ए-की डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर-14 के एचएसवीपी दफ्तर, सेक्टर-12 की सड़क, सेक्टर-15, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 28, 29, 30, 31 व 37 की मुख्य सड़कें, रेलवे रोड, बसई रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर नरसिंहपुर, सेक्टर-47 डिवाइडिंग रोड पर, हुडा मार्केट, रोडवेज बस अड्डे आदि स्थानों पर जलभराव हुआ है।  नगर निगम और जीएमडीए की ओर से जलभराव से शहरवासियों को निजात दिलाने के सभी दावे पानी में बह गए। 

जीएमडीए और निगम की इंजीनियरिंग फेल

गुरुग्राम शहर में साफ-सफाई का जिम्मा नगर निगम के पास है। शहर के नाले, सीवर लाइनों की सफाई का काम नियमित रूप से नगर निगम को करना होता है। बारिश से पहले नगर निगम अधिकारियों ने नालों की सफाई करने के बड़े-बड़े दावे किए थे। निगमायुक्त ने दावा किया था कि सड़कों पर यदि पानी भरा तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन मूसलाधार बारिश ने नगर निगम और जीएमडीए के दावों की पोल खोल दी। बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। क्षेत्र में पानी निकासी के उचित इंतजाम नहीं होने के कारण सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया।

घरों से पानी निकालते रहे लोग

मूसलाधार बारिश के कारण कई कॉलोनियों में पानी निकासी के उचित इंतजाम नहीं होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में भर गया। सीवर की गंदगी भी घरों में घुस गई, जिससे घरों में चारों और दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल रहा। ऐसे में लोग घरों से पानी निकालते रहे।

ऑटो चालकों ने किया किनारा

बारिश के कारण शहर के 60 फुट रोड पर जलभराव से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। ऑटो चालकों ने किनारा कर लिया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर ऑटो चलते नहीं दिखाई दे रहे हैं।

बारिश और सड़कों पर जलभराव को देखते हुए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से एडवाइजरी जारी कहा, ”गुरुग्राम में कल से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव है तथा यातायात धीमी गति से चल रहा है। अतः आप सभी से हमारा अनुरोध है कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। असुविधा के लिए खेद है।”  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com