गुरुग्राम में दो गारो लोगों की संदिग्ध मौत, मेघालय के राज्यपाल ने अमित शाह से लगाई न्याय की गुहार

हरियाणा के गुरुग्राम में नागालौंड की गारो जनजाति के दो लोगों की रहस्यमय हालत में हुई मौत का मामला अब गहरा गया है। मृतकों को के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से गुहार लगाई गई है।

जानकारी के अनुसार, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हरियाणा के गुरुग्राम में एक गारो परिवार के दो व्यक्तियों की रहस्यमय मौत के मामले में न्याय की मांग की है।

रोजी संगमा की जहां गुरुग्राम स्थित एक निजी अस्पताल में इस सप्ताह के शुरू में संदिग्ध मौत हो गई थी, वहीं उनका भतीजा सैम्युल संगमा कुछ दिन बाद एक कमरे में लटका मिला। दोनों नागालैंड के दीमापुर के रहने वाले थे।

राजभवन के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि मेघालय के राज्यपाल ने मीडिया में आईं खबरों और पूर्वोत्तर के दो लोगों की अप्राकृतिक मौत पर असंतोष तथा मुद्दे पर उन्हें मिली याचिका पर संज्ञान लिया है।

बयान में कहा गया कि रविवार को दिल्ली की यात्रा पर गए राज्यपाल स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्वरित जांच तथा न्याय सुनिश्चित कराने के लिए मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com