गुड़गांव में महंगे हुुए मकान, सर्किल रेट में 90 फीसदी तक का इजाफा

गुड़गांव में प्रॉपर्टी खरीदना अब बेहद महंगा हो गया है। नगर प्रशासन ने शहर की कुछ पॉश इलाकों में सर्किल रेट को 90 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। परेशानी की बात है कि इस वक्त कोरोना की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर की हालत अच्छी नहीं है और अभी ये पिछले साल के नुकसान से उबर ही रहा है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने अपने आदेश में कहा है कि संशोधित सर्किल रेट 8 अप्रैल से ही लागू हो जाएगा और गुरुवार से जो भी रजिस्ट्री होगी, उस पर नया सर्किल रेट प्रभावी होगा।

किन इलाकों में बढ़ा है रेट?

  • डीएलएफ कमेलियाज, मग्नोरलियाज और अरालियाज – यहां सर्किल रेट 20,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़कर 25,000 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गये हैं। ये देश के कुछ सबसे महंगे रिहायशी इलाकों में शामिल है।
  • डीएलएफ के कार्लटन और क्रेस्ट में सर्किल रेट 8,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़ाकर क्रमश: 15,000 रुपये और 12,000 रुपये किया गया है।
  • सेक्टर 15, 27, 28, 30, 31, 32ए, 39, 40, 41, 42, 43, 45, 46, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 56 और 57 में ग्रुप हाउसिंग के लिए सर्किल रेट 5,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़कर 7,000 रुपये वर्ग फीट हो गया है।
  • सेक्टर 58, 59, 60, 61, 62, 63 और 63ए में लाइसेंस्ड कॉलोनियों में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में फ्लैट और प्लॉट के लिए रेट बढ़ाकर 5,000 रुपये वर्ग फीट किए गए हैं। अभी तक यह रेट 3,500 रुपये वर्ग फीट था
  • लैबनरनम, यूनिटेक वर्ल्ड, स्पाग, पार्श्वनाथ एक्सोटिका, पाम स्प्रिंग्स, एक्सोटिका, पार्क प्लेसस, बेलायर, विपुल बेलमॉन्टे, सेंट्रल पार्क और प्रिंसटन के लिए भी सर्किल रेट में इजाफा हुआ है। इनमें सर्किट रेट 8,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़ाकर 9,000 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया गया है.

इसके अलावा लाइसेंस्ड कॉलोनियों में बिल्डर फ्लोर के लिए भी सर्किल रेट 5,500 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़ाकर 6,500 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिए हैं। इसलिए इसका असर शहर में अलग बने मकानों पर भी पड़ेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com